जिला कलेक्टर के आदेश पर केकड़ी में प्रवर्तन स्टाफ का पदस्थापन और कार्य विभाजन
केकड़ी, 31 अगस्त: जिला कलेक्टर श्वेता चौहान के आदेशानुसार, केकड़ी में जिला रसद कार्यालय के लिए प्रवर्तन स्टाफ के पदस्थापन और कार्य विभाजन की प्रक्रिया को अमल में लाया गया है। यह कदम अतिरिक्त खाद्य आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर के निर्देशों के तहत उठाया गया है, जिससे जिला के रसद कार्यों में अधिक दक्षता और पारदर्शिता लाई जा सके।
जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने जानकारी दी कि इस कार्य विभाजन के तहत प्रवर्तन अधिकारी खेमाराम को केकड़ी, सरवाड़ और भिनाय उपखंड क्षेत्र का जिम्मा सौंपा गया है। इसके साथ ही, उन्हें अभियोजन, राशन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य विभागीय सूचनाओं का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है, जिससे वे इन क्षेत्रों में विभागीय गतिविधियों का समुचित संचालन सुनिश्चित कर सकें।
दूसरी ओर, प्रवर्तन निरीक्षक अतुल कुमार बड़ाया को टोडारायसिंह और सावर उपखंड क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है। उन्हें जनसुनवाई, जिला कलेक्टर कार्यालय में विभागीय पैरवी और विधानसभा प्रश्नों का उत्तर देने का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। इन अधिकारियों का मुख्यालय जिला रसद कार्यालय, केकड़ी में रहेगा, और उन्हें मुख्यालय छोड़ने से पहले जिला रसद अधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त करनी होगी।

Post a Comment