Header Ads

test

केकड़ी: लोन मेले की विज्ञप्ति जारी करने के बाद महाप्रबंधक एसीबी के जाल में

केकड़ी, 09 अगस्त – केकड़ी के जिला उद्योग केन्द्र में एक बड़े रिश्वत कांड का पर्दाफाश हुआ है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने केकड़ी के महाप्रबंधक और विशेषाधिकारी सुल्तान सिंह मीणा को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब सुल्तान सिंह मीणा टोंक में जिला उद्योग केंद्र के चीफ मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, और केकड़ी के जिला उद्योग केंद्र का भी अतिरिक्त जिम्मा संभाल रहे थे।


मीणा ने हाल ही में केकड़ी में आगामी 13 अगस्त को आयोजित होने वाले लोन मेले के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। उनके साथ बूंदी के वरिष्ठ सहायक अजय खंडेलवाल को भी गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में चार्टर्ड अकाउंटेंट जयंत जैन भी एसीबी के हत्थे चढ़ गए।

सूत्रों के अनुसार, सुल्तान सिंह मीणा और अजय खंडेलवाल ने फर्जी रिपोर्ट बनाने, गलत लोन पास करने, और औद्योगिक योजनाओं में अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए रिश्वत ली थी। एसीबी की टीम ने इनके टोंक स्थित निवास पर छापेमारी कर 6 लाख रुपये की अवैध नकदी भी बरामद की।

इस घटना से केकड़ी और टोंक दोनों स्थानों में हड़कंप मच गया है। एसीबी फिलहाल इस मामले में पूछताछ कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की भी जांच कर रही है।

No comments