उत्कृष्ट शिक्षकों और प्रतिभाशाली छात्रों का जुनियां में सम्मान
22 अगस्त: भारत विकास परिषद जिला शाखा केकड़ी ने 22 अगस्त को निकटवर्ती ग्राम जुनियां स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवंदन और छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों के प्रति सम्मान और विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रकल्प प्रभारी महावीर पारीक, वित्त सचिव भगवान माहेश्वरी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, सदस्य गोपाल लाल शर्मा और कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रहलाद मीणा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया, साथ ही प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु प्रसाद शर्मा और प्रकल्प प्रभारी महावीर पारीक ने गुरु-शिष्य संबंध की महत्ता पर विचार प्रस्तुत किए, जिसमें उन्होंने गुरुओं के प्रति श्रद्धा और विश्वास को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता रामेश्वर लाल कीर, जितेंद्र सिंह शक्तावत, बसंत कुमार खाती, त्रिलोक चंद, दीपिका इनानी, दीपेंद्र सिंह पालावत, वरिष्ठ अध्यापक वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, रामगोपाल धाकड़, सीताराम मीणा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार चौहान, शिक्षिका मेघना शर्मा, आशा पारीक, आशा जैन, प्रयोगशाला सहायक राकेश करिवाल और मुकेश वर्मा ने सहयोग किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के प्रति विद्यालय के समस्त स्टाफ ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सत्यनारायण वैष्णव ने कुशलता से किया।
Post a Comment