Header Ads

test

केकड़ी जिले में पुलिस की सख्त कार्रवाई: टॉप-10 आरोपी मनीष कुमार हिरासत में

केकड़ी जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत टोडारायसिंह पुलिस ने 18 महीने से फरार चल रहे टॉप-10 अपराधी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर जिले भर में गम्भीर अपराधों के लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में टोडारायसिंह थाना के थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार गोदारा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।


गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार, जो रामनिवास गली, कच्ची बस्ती, झालाना, जयपुर का निवासी है, पर धारा 323, 308, 458, 34 आईपीसी के तहत संगीन आरोप थे। इस आरोपी ने 31 जनवरी 2023 को अपने साथियों के साथ मिलकर बनेडिया चारणान गांव में एक परिवार पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना में भोजाराम बैरवा को कुल्हाड़ी से सिर पर चोट मारी गई, जिससे उनके सिर में 15 टांके आए थे, और उनके हाथ की हड्डी भी टूट गई थी। अन्य पीड़ितों को भी गंभीर चोटें आई थीं।


इस अपराध के बाद से मनीष कुमार फरार था और पुलिस की टॉप-10 सूची में शामिल था। पुलिस की इस कार्रवाई में रामगणेश, कालुराम, और रूपनारायण ने भी सराहनीय भूमिका निभाई। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।

No comments