Header Ads

test

100 वर्षों बाद माता का नया रूप: बघेरा में भक्तों ने देखा चमत्कार

बघेरा- केकड़ी जिले के बघेरा कस्बे में स्थित श्री ब्रह्माणी माता मंदिर में एक अद्भुत चमत्कार घटित हुआ है। माता की मूर्ति ने लगभग 100 वर्षों बाद अपना चोला बदलकर नए स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए। यह चमत्कारिक घटना उस समय हुई जब मंदिर के पुजारी और कमेटी सदस्य माता की नई पोशाक तैयार करने के लिए स्वर्णकार सुरेश कुमार सोनी से परामर्श कर रहे थे। सोनी जी जब माता की पोशाक का नाप ले रहे थे, तभी अचानक माता की मूर्ति पर लगी पुरानी कामी स्वतः गिरने लगी। जैसे ही पुरानी पोशाक हटी, माता का चतुर्भुज स्वरूप भक्तों के सामने प्रकट हो गया। माता का यह नया रूप देखकर वहां उपस्थित सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए। 


मंदिर के पुजारी नंदलाल पाठक ने बताया कि मान्यताओं के अनुसार, हर 100 वर्षों में माता अपनी मूर्ति का चोला बदलती हैं। इसी मान्यता के तहत यह घटना घटित हुई। माता की मूर्ति का ममतामय चेहरा और उनकी चार भुजाओं वाली प्रतिमा पहली बार भक्तों के समक्ष आई, जिसे देखकर सभी श्रद्धालु गहरे आस्था और भावुकता से भर गए।इस घटना ने न केवल बघेरा कस्बे में बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी चर्चा का विषय बना दिया है।  स्वर्णकार सुरेश कुमार सोनी ने इस घटना के बाद पोशाक बनाने का कार्य स्थगित कर दिया, यह कहते हुए कि माता ने स्वयं अपने नए रूप में दर्शन दिए हैं।  


No comments