Header Ads

test

11 महीने बाद पुलिस के शिकंजे में आए डम्पर और नकदी लूट के मुख्य आरोपी

केकड़ी- जिले के टोडारायसिंह थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 11 महीने से फरार चल रहे डम्पर और नकदी लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत आरोपियों को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत की गई। आखिरकार पुलिस की प्रभावी रणनीति और टीमवर्क की बदौलत इस मामले को सुलझाते हुए लूट में इस्तेमाल किया गया वाहन भी बरामद कर लिया गया। थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार गोदारा की अगुवाई में इस विशेष अभियान के तहत दोनों आरोपियों को पकड़ा गया और घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिज़ायर भी बरामद की गई।


घटना 11 महीने पुरानी है जब प्रार्थी दुर्गाशंकर खाती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपने डम्पर में जा रहे थे। बिच रास्ते में एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिज़ायर कार में बैठे कुछ लोगों ने उनका डम्पर रोकने का प्रयास किया। हालांकि डर के मारे उन्होंने तुरंत गाड़ी नहीं रोकी और टोडारायसिंह जयपुर रोड पर चले गए। वहां पर चाय-पानी के लिए रुकने पर दो आरोपी डम्पर में चढ़ गए और उसे लेकर फरार हो गए। रास्ते में डम्पर पलटा दिया गया और उसमें से ₹63,000 नकदी चुरा ली गई।  इस मामले में जीतराम गुर्जर और राजेश गुर्जर पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे लेकिन रवि गुर्जर और नन्दराम गुर्जर घटना के बाद से फरार थे। 

गिरफ्तारी और कार्यवाही

विशेष पुलिस अभियान के तहत 11 महीने से फरार चल रहे दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:- रवि गुर्जर (उम्र 23 वर्ष) निवासी छाण थाना मेहन्दवास, टोंक। नन्दराम गुर्जर (उम्र 24 वर्ष) निवासी अलीपुरा थाना मेहन्दवास, टोंक।

इस सफल कार्यवाही में पुलिस टीम के सदस्यों सुरेन्द्र कुमार गोदारा (थानाधिकारी), सुरेश, महावीर, रूपनारायण, कालूराम और धर्मराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

No comments