Header Ads

test

जरूरतमंद को समय पर रक्तदान कर बबलू बैरवा और धर्मचंद आचार्य ने पेश की मानवता की मिसाल

भीलवाड़ा-  श्री रामस्नेही हॉस्पिटल भीलवाड़ा में आज एक जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर परिवारजन ने रक्तवीर धर्मचंद आचार्य से संपर्क किया। सूचना मिलते ही धर्मचंद आचार्य ने त्वरित कार्यवाही करते हुए भीलवाड़ा निवासी बबलू बैरवा को बुलाकर जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर रक्त उपलब्ध करवाया। रक्त मिलने के बाद मरीज के परिजनों ने बबलू बैरवा और धर्मचंद आचार्य के साथ-साथ उनकी पूरी टीम आचार्य का हृदय से आभार व्यक्त किया। धर्मचंद आचार्य राष्ट्रीय और राज्य स्तर की कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और लगातार जरूरतमंद लोगों को रक्त, प्लाज्मा और प्लेटलेट्स निशुल्क उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहे हैं।


धर्मचंद आचार्य वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी, पंचायत समिति गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ में प्रबोधक (लेवल 2 हिंदी) के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें उनकी सेवा और समर्पण के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इस प्रकार की पहल से धर्मचंद आचार्य और उनकी टीम ने समाज में मानवता की मिसाल पेश की है और जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहने का संदेश दिया है।

No comments