केकड़ी में लोक अदालत का आयोजन: 4.05 करोड़ रुपये के मामलों का निपटारा
केकड़ी, 28 सितंबर: केकड़ी मुख्यालय पर आयोजित तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में 4.05 करोड़ रुपये से अधिक के मामलों का निपटारा किया गया। इस अवसर पर दो बैंचों का गठन किया गया, जिनमें न्यायाधीश, अधिवक्ताओं और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। पहले बैंच की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री जयमाला पानीगर ने की, जिसमें पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार आहूजा ने सहयोग दिया। इस बैंच ने 112 मामलों का निपटारा किया और 1,77,10,000 रुपये की राशि के अवार्ड पारित किए। इसके अतिरिक्त, बैंकों और एवीएनएल के 148 प्रिलिटिगेशन मामलों का निपटारा कर 2,28,27,677 रुपये के अवार्ड दिए गए।
दूसरे बैंच की अध्यक्षता सिविल न्यायाधीश शुभम गुप्ता ने की। इस बैंच ने 126 मामलों का निपटारा किया, जिसमें 36,21,300 रुपये के अवार्ड पारित हुए। राजस्व मामलों के लिए उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस लोक अदालत में कुल 7724 प्रिलिटिगेशन और 892 लंबित मामलों का निपटारा किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव जितेंद्र लखारा, राजेंद्र निर्वाण, अर्जुन लाल मीणा, आशाराम कुमावत, मनीष उमरिया, मधु पाण्डेय, अमित सिंह, अब्दुल मजीद और शिवराम कीर ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया। होमगार्ड सागर वैष्णव, दिलखुश साहू, देवराज और मुकेश चांवला ने भी आयोजन में सहयोग प्रदान किया। लोक अदालत में लोगों को त्वरित न्याय मिल सका और कई मामलों का समाधान हुआ।
Post a Comment