Header Ads

test

हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता: यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी, केकड़ी ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होमियोपैथी, केकड़ी के ह्यूमन फिजियोलॉजी एवं बायोकेमेस्ट्री विभाग ने दो दिवसीय जन जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया। यह शिविर 27 और 28 सितंबर 2024 को आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य हृदय स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना और उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जांच करना था। इस वर्ष की थीम थी "कार्य के लिए हृदय का उपयोग करें", जो हृदय की देखभाल और इसके समुचित कार्य को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित थी।


शिविर में महाविद्यालय के बी.एच.एम.एस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने हृदय से संबंधित विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न्न पोस्टरों का प्रदर्शन किया। शिविर में ह्यूमन फिजियोलॉजी एवं बायोकेमेस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत आर. शाह और सहायक आचार्य डॉ. खुशबू यादव ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की एवं मरीजों को नि:शुल्क होम्योपैथिक दवाइयाँ भी दी गईं, जो उनकी रक्तचाप संबंधित समस्याओं के समाधान और हृदय स्वास्थ्य के सुधार में मददगार साबित होंगी। इस सफल आयोजन में चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन प्रदीप साहू और लैब अटेंडेंट शंकर लाल बैरवा का योगदान भी बेहद महत्वपूर्ण रहा।



शिविर में कुल 407 मरीजों की रक्तचाप की जांच की गई। यह जांच उच्च रक्तचाप के रोगियों की पहचान करने और उन्हें उचित चिकित्सा सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। 154 व्यक्तियों में उच्च रक्तचाप पाया गया एवं कुल 31 मरीजों का नि:शुल्क ECG परीक्षण भी किया गया।इसके साथ ही, डॉ. खुशबू यादव ने शिविर में आए हुए लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नियमित व्यायाम करने, संतुलित आहार लेने और हृदय रोगों से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पुनीत आर शाह ने इस तरह के शिविरों का आयोजन जन सामान्य को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कदम बताया।

No comments