Header Ads

test

तपागच्छ संघ द्वारा नेमीनाथ भगवान की बारात का ऐतिहासिक आयोजन

केकड़ी नगर में तपागच्छ संघ द्वारा आयोजित चातुर्मासिक अनुष्ठानों और आयोजनों की श्रृंखला में रविवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में 22वें तीर्थंकर श्री नेमी कुमार की भव्य बारात निकाली जाएगी, जो सुबह 8:30 बजे कुशल भवन संस्था भवन परिसर से शुरू होगी। यह बारात साध्वी सौम्य प्रभा श्रीजी महाराज साहब के मार्गदर्शन में आराधना भवन, चंदा प्रभु मंदिर, घंटाघर, अजमेर गेट, खिड़की गेट, सदर बाजार होते हुए देवगांव गेट पहुंचेगी और गौशाला में प्रवेश करेगी। 


गौशाला में नेमीनाथ भगवान के जीवन से संबंधित विभिन्न दृश्यों का मंचन किया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से कृष्ण की गोपियों के साथ नेमी कुमार की जलक्रीड़ा, विवाह की तैयारियां, राजकुमारी राजुल के साथ संवाद, और नेमी कुमार द्वारा विवाह मंडप से गिरनार की ओर रथ मोड़ने जैसे दृश्य शामिल होंगे। 

इस बारात का मुख्य आकर्षण नेमीनाथ भगवान का रथ, सुसज्जित बगियां, विभिन्न वेशभूषाओं में सज्जित बाराती, रंगोली, कुचीपुड़ी नृत्य, बैनर, इन्द्रध्वजा, ध्वजपताका, दो अश्वरोही, कच्छीघोड़ी, डांसर, अलगोजा, मंगल कलश, जैन ध्वज, बैण्ड, वीरमगाम की शहनाई, साध्वी मंडल, और ढोल रहेंगे। जगह-जगह परमात्मा और बारातियों का स्वागत किया जाएगा, और हजारों श्रद्धालु इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

No comments