एम एल डी में हुआ 14 वर्षीय तीरंदाजी का समापन
श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी द्वारा आयोजित 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 में 14 वर्षीय छात्र-छात्राओं की तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन सफलतापूर्वक हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें इंडियन राउंड और रिकर्व राउंड में विभिन्न वर्गों में छात्रों और छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इंडियन राउंड में 20 मीटर और 30 मीटर की दूरी पर छात्र वर्ग में प्रथम स्थान अर्जुन चौधरी, द्वितीय स्थान आर्यव शर्मा, तृतीय स्थान दिलखुश तेली, और चतुर्थ स्थान लवली खटीक ने प्राप्त किया। वहीं, छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान शिवांगी, द्वितीय स्थान साक्षी साहू, तृतीय स्थान कृष्णा सेन, और चतुर्थ स्थान कोमल रेगर ने प्राप्त किया।रिकर्व राउंड में 50 मीटर की दूरी पर छात्र वर्ग में प्रथम स्थान केशव, द्वितीय स्थान हरिओम, तृतीय स्थान अमन, और चतुर्थ स्थान प्रदीप सिंह ने प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान गुलशन, द्वितीय स्थान रोशनी, तृतीय स्थान नाजमिन, और चतुर्थ स्थान रोनक ने प्राप्त किया।
सभी विजेताओं को एमएलडी संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे, डॉ. अविनाश दुबे और अनिरुद्ध दुबे ने गोल्ड, सिल्वर, और ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किए, जबकि चतुर्थ स्थान पर रहने वालों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 12 सितंबर 2024 तक किया गया, जिसमें चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के लिए भी चुना गया।अध्यक्ष और प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायक मंडल और शारीरिक शिक्षकों का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि एक कुशल तीरंदाज बनने के लिए नियमित अभ्यास आवश्यक है।


Post a Comment