Header Ads

test

मोटरसाइकिल चोरी का मामला सुलझा, आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार जिले में अपराधियों की धरपकड़ के तहत विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के भिनाय पुलिस थाना द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में आरोपी सांवर लाल माली को गिरफ्तार कर लिया गया है।


इस विशेष अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा कर रहे थे, जिनके सुपरविजन में पुलिस थाना भिनाय के थानाधिकारी ओमप्रकाश और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अपराधियों की धरपकड़ के लिए यह अभियान जिले में व्यापक रूप से चलाया जा रहा है, जिसके तहत मोटरसाइकिल चोरी की इस घटना में सफलता प्राप्त की गई।

घटना का विवरण: परिवादी आनंद कुमावत, निवासी बांदनवाड़ा, ने 3 सितंबर 2024 को अपनी हीरो एच.एफ. डीलक्स मोटरसाइकिल (नंबर RJ 01 WS 0260) को सत्यनारायण मंदिर के पास मिष्ठान की दुकान के बाहर खड़ा किया था। जब वह एक घंटे बाद लौटा, तो उसकी मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। रिपोर्ट के आधार पर मामला प्रकरण संख्या 228/2024 के तहत दर्ज किया गया और मोटरसाइकिल की तलाश शुरू की गई। 

पुलिस की कार्यवाही: घटना की गंभीरता को देखते हुए और क्षेत्र में फैले अविश्वास के माहौल को खत्म करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस थाना भिनाय की टीम को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने अपनी कुशलता और तेज़ी से काम करते हुए चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया और आरोपी सांवर लाल माली (निवासी कंवलियास, जिला भीलवाड़ा) को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान: गिरफ्तार आरोपी की पहचान सांवर लाल माली पुत्र हरदेव माली (उम्र 41 वर्ष) के रूप में की गई है, जो गुलाबपुरा, जिला भीलवाड़ा का निवासी है। 

पुलिस टीम की सराहना: इस सफलता में पुलिस टीम की कड़ी मेहनत और तत्परता का अहम योगदान रहा। थानाधिकारी ओमप्रकाश और उनकी टीम के सदस्यों गिरधारी, नवल सिंह, महेश कुमार, और शंकर की सराहनीय भूमिका रही, जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण मामले को शीघ्रता से सुलझाया। 

No comments