209 किलो डोडा पोस्त मामले में आरोपी गिरफ्तार: फरार तस्कर मोहन लाल पुलिस के शिकंजे में, 18 महीने से था फरार
केकड़ी, 3 सितंबर 2024: पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार जिला केकड़ी में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सराना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। डेढ़ वर्ष से फरार डोडा पोस्त तस्कर मोहन लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
19 अप्रैल 2023 को पुलिस थाना सरवाड़ के थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार को सूचना मिली कि गुलगांव टोल के पास एक संदिग्ध वाहन खड़ा है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर इनोवा कार (RJ 39 PA 1892) की तलाशी ली, जिसमें 209.900 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। कार में सवार दो व्यक्तियों, जालाराम और देवाराम, को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण संख्या 80/2023 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
इस मामले में आगे की जांच में पुलिस ने डोडा पोस्त के विक्रेता मोहन लाल की तलाश शुरू की, जो घटना के बाद से फरार था। डेढ़ वर्ष की गहन खोज और तकनीकी मदद से सराना पुलिस ने मोहन लाल को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। मोहन लाल को पुलिस के टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल किया गया था। गिरफ्तार आरोपी: मोहन लाल, पुत्र मोतीलाल, उम्र 41 वर्ष, निवासी उगेना, पुलिस थाना घांटोली, जिला झालावाड़, राजस्थान।कार्यवाही टीम में शामिल पुलिसकर्मी: सुरेन्द्र विजय मीणा, थानाधिकारी, पुलिस थाना सराना, जिला केकड़ी,शिवप्रकाश और महेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment