Header Ads

test

नेत्रदान जागरूकता को बढ़ावा: रेड क्रॉस सोसाइटी की केकड़ी में विशेष बैठक आयोजित

केकड़ी, 3 सितंबर 2024: शहर के अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला अस्पताल में आज नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत जागरूकता बढ़ाने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी केकड़ी के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक को आई बैंक सोसाइटी, अजमेर के डॉ. भरत शर्मा ने संबोधित किया, जिन्होंने नेत्रदान के महत्व और इससे जुड़ी भ्रांतियों पर प्रकाश डाला।


डॉ. भरत शर्मा ने बताया कि नेत्रदान एक महान पुण्य का कार्य है, जिससे दो नेत्रहीन व्यक्तियों को दृष्टि प्राप्त होती है। उन्होंने नेत्रदान से जुड़ी कई भ्रांतियों को भी दूर किया और इस कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि शहर के सार्वजनिक स्थानों, चौराहों, अस्पतालों, बस स्टैंड, श्मशान स्थल, और मोर्चरी जैसे प्रमुख स्थानों पर बड़े होर्डिंग्स, बैनर, और फ्लेक्स लगाकर लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया जा सकता है।


डॉ. शर्मा ने बताया कि मृत्यु के बाद, यदि परिवार सहमति देता है, तो नेत्रदान के लिए तुरंत आई बैंक सोसाइटी या संबंधित सामाजिक संस्थाओं से संपर्क किया जा सकता है। सूचना मिलने के कुछ ही घंटों में आई बैंक की टीम मौके पर पहुंचकर नेत्र निकालने की प्रक्रिया पूरी करती है। मरणोपरांत, 6 से 8 घंटे तक मृत शरीर की आंखें सुरक्षित रहती हैं, जिनसे चार नेत्रहीन लोगों को दृष्टि दी जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि 2 वर्ष से 80 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है, चाहे उसकी आंखों का ऑपरेशन हुआ हो या चश्मा लगाया हो।


इस बैठक में रेड क्रॉस सोसाइटी केकड़ी शाखा के चेयरमैन रामगोपाल माली, वॉइस चेयरमैन मुकेश नवल, सचिव निरंजन तोषनीवाल, और कार्यकारिणी के सदस्य रामनिवास जैन, बंसीलाल जांगिड़, आनंदीराम सोमानी, प्रहलाद टांक, रामनिवास छीपा, दशरत जाट, और विष्णु साहू उपस्थित रहे। इसके अलावा, राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. नवीन जांगिड़ भी इस बैठक में शामिल हुए।

No comments