डंपर और 63,000 की लूट के मामले में 10 महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार
केकड़ी, 3 सितंबर: पुलिस थाना टोडारायसिंह ने 10 महीने से फरार डंपर और नकदी लूट के आरोपी राजेश गुर्जर को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार गंभीर अपराधों के लंबित मामलों के निस्तारण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
10 अक्टूबर 2023 को, दुर्गाशंकर नामक व्यक्ति ने पुलिस थाना टोडारायसिंह में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में सवार तीन-चार लोगों ने उनका डंपर रोकने की कोशिश की। डंपर रुकने के बाद, आरोपी जीतराम गुर्जर और राजेश गुर्जर ने डंपर चुराकर उसमें रखी 63,000 रुपये की नकदी भी लूट ली। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
गिरफ्तारी:
गहन जांच और अनुसंधान के बाद, टोडारायसिंह पुलिस ने राजेश गुर्जर (उम्र 25 साल) पुत्र छीतर गुर्जर, निवासी गोलेडा को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरी कार्यवाही में थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार गोदारा, रामगणेश, कालुराम, और रूपनारायण की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Post a Comment