केकड़ी ब्लॉक में 22 सितंबर को 1000 निरक्षरों की होगी साक्षरता परीक्षा
केकड़ी, 12 सितंबर 2024- उल्लास नवभारत साक्षरता योजना के तहत केकड़ी ब्लॉक में 1000 निरक्षरों की होगी परीक्षा 22 सितंबर 2024( रविवार) को उल्लास नवभारत साक्षरता योजना के तहत केकड़ी ब्लॉक के 75 राजकीय विद्यालयों में बने परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारी को लेकर राउमावि केकड़ी में बैठक हुई, जिसमें सीबीईईओ विष्णु शर्मा और यूसीईईओ कालूराम सामरिया ने अध्यक्षता की। बैठक में ब्लॉक के 23 पीईईओ विद्यालयों के साक्षरता प्रभारी उपस्थित रहे, जिन्हें परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
साक्षरता ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रामनारायण लोहार ने परीक्षा की तैयारियों और उसकी सुचारू रूप से संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। परीक्षा का उद्देश्य केकड़ी ब्लॉक में निरक्षरों को साक्षर बनाकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है, और इसे सफल बनाने के लिए सभी प्रभारी और शिक्षकों को समर्पित प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं।


Post a Comment