तेजा दशमी पर ग्रामीणों का उत्साह: परंपरागत बिंदोरी में उमड़ा जनसैलाब...गणमान्य व्यक्तियों और समाजसेवियों को पगड़ी बंधन में किया गया सम्मानित
12 सितंबर 2024, केकड़ी-नगर परिषद के सभागार में मुख्य उत्सव तेजा दरबार, पगड़ी बंधन और पारितोषिक समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में तेजाजी की जगह से बिंदोरियां लेकर आने वालों का पारंपरिक रूप से साफा बंधवाकर सम्मान किया गया। साथ ही नौ दिवसीय कार्यक्रमों में सहयोग देने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। सभी पत्रकारों को भी नगर परिषद द्वारा आदरपूर्वक सम्मानित किया गया।
इस समारोह में विशेष रूप से मदन गोपाल चौधरी (अध्यक्ष, सीजीबी), रामकिशन गुर्जर (जिला मंत्री, भाजपा देहात अजमेर), ज्ञानचंद जी देवरिया (वरिष्ठ जनसंघ कार्यकर्ता), बलराम जी मेहरचंदानी (शहर अध्यक्ष, भाजपा), छीतर जी जैतवाल ( संघ परिवार), चंद्र प्रकाश विजय (समाजसेवी), राम गोपाल माली (अध्यक्ष, रेड क्रॉस सोसाइटी), रामदेव माली (किसान, भाजपा नेता), इंद्र नारायण गुर्जर (पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष), रामदेव प्रसाद शर्मा, किशन लाल दशानिया (पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका), बन्ना लाल चौधरी (गुजरवाड़ा, पूर्व पार्षद), चंद्र प्रकाश चौधरी (समाजसेवी), रामनिवास तेली (पूर्व मंडल अध्यक्ष), अनिल राठी (शहर अध्यक्ष, भाजपा), केदार शर्मा (भाजपा नेता), शिवराज चौधरी और सत्यनारायण माली का सम्मान किया गया।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं में पुरुष कबड्डी में प्रथम स्थान सरसड़ी और द्वितीय स्थान जगदीशपुरा की टीम को प्राप्त हुआ जबकि महिला कबड्डी में प्रथम स्थान सरसड़ी और द्वितीय स्थान देवलिया खुर्द की टीम को दिया गया। साफा बंधन प्रतियोगिता में त्रिलोक वैष्णव विजेता रहे जबकि गोविंद नारायण उपविजेता बने। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में देवनारायण विद्यालय, केकड़ी विजेता और आन एकेडमी केकड़ी उपविजेता रहे। रंगोली प्रतियोगिता में तमन्ना बानो विजेता और रेखा साहू उपविजेता रहीं।
इन सभी प्रतिभागियों को माला, साफा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, मेला कमेटी संयोजक कैलाश चौधरी, नंदकिशोर जैतवाल, प्रीतम जैन, सुरेश चौधरी, खुशीराम चौधरी, लोकेश साहू, मनोज कुमावत, सुरेश साहू, अमन चौधरी, सत्यनारायण माली, संजय बेनीवाल, राजेश चौधरी, महेंद्र रेगर, सत्यनारायण सैनी, धनराज सैनी, महावीर, घीसालाल, महेंद्र रेगर और किशन गुर्जर समेत नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी और पार्षद उपस्थित रहे।
तेजा दशमी के अवसर पर वीर तेजाजी धाम पर ध्वजारोहण किया गया और विधिपूर्वक पूजा अर्चना संपन्न हुई। ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक बिंदोरी निकाली, जिसमें ढोलक, मजीरो और अलगोचे की मधुर ध्वनियों ने माहौल को और भी अधिक भक्ति मय बना दिया। इस मेले में आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जिन्होंने नृत्य और भजनों का भरपूर आनंद लिया।













Post a Comment