शिव जाट छात्रावास शाहपुरा में तेजा दशमी रैली एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
शाहपुरा। शिव जाट छात्रावास शाहपुरा के तत्वाधान में आयोजित तेजा दशमी रैली प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राजारामजी मील राजस्थान जाट महासभा अध्यक्ष एवं पूर्व राजस्व मंत्री श्री रामलाल जी जाट साहब अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचंद्र जी जाट छात्रावास शाहपुरा के समाजसेवी सीताराम जी जाट एवं अन्य जाट समाज के समाजसेवी उपस्थिति में आयोजित किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह का मुख्य आकर्षण सुंदर देवी सेंट्रल स्कूल फुलिया कला के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य एवं तेजाजी नृत्य प्रस्तुत किया गया तेजा नृत्य पर पूरा पंडाल और स्टेज झूम उठा उत्कृष्ट प्रस्तुति पर समाजसेवी सीताराम जी जाट एवं अन्य लोगों द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी।
आयोजको द्वारा इस कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की गयी इसके लिए राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष श्री राजा राम जी मील द्वारा इस बेहतरीन कार्यक्रम की तैयारी के पीछे लगने वाले सभी स्कूल के स्टाफ को स्टेज पर बुलाकर सम्माननीत किया गया जिसमे विद्धयालय सुन्दर देवी सेंट्रल स्कूल के मैनेजर रिंकू चौधरी तैयारी करवाने वाले टीचर विजयलक्ष्मी गौड़ पूजा जाट एवं गजेंद्र पांचाल साथ ही सहयोग करने वाले पूर्व मैनेजर हरिसिंह चौधरी मुकेश चौधरी को भी स्टेज पर बुलाकर सम्मान राशि प्रदान की गयी साथ ही अथितियों द्वारा स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी


Post a Comment