Header Ads

test

विराट तेजा मेला 2024: केकड़ी में बॉलीवुड स्टार नाइट ने बांधा समां

केकड़ी, 12 सितंबर 2024- केकड़ी नगर परिषद द्वारा आयोजित विराट तेजा मेला 2024 का आयोजन केकड़ी कृषि उपज मंडी, जयपुर रोड प्रांगण में भव्य तरीके से किया गया। इस आयोजन में बॉलीवुड टीवी स्टार नाइट का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें ‘दिया-बाती’ और ‘इमली’ फेम अभिनेत्री पूजा सिंह ने बॉलीवुड गानों पर जबरदस्त प्रस्तुति दी। पूजा सिंह की दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और खासतौर पर युवाओं में उत्साह की लहर दौड़ गई।


कार्यक्रम की रंगारंग शुरुआत: कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसे RBM डांस ग्रुप ने प्रस्तुत किया। इसके बाद वॉइस ऑफ राजस्थान के प्रसिद्ध सिंगर महेंद्र अलबेला ने अपनी मधुर आवाज में कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। B.Boons डांस ग्रुप ने बॉलीवुड परफॉर्मेंस दी, जिसमें उन्होंने विभिन्न लोकप्रिय गानों पर अद्भुत नृत्य किया। 
















स्पेशल परफॉर्मेंस और मनोरंजन की धूम: कार्यक्रम में दिल्ली से आईं भावना और योगिता ने विशेष आइटम परफॉर्मेंस दी, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। बॉलीवुड आइटम परफॉर्मर साक्षी श्रीवास्तव की प्रस्तुति भी दर्शकों को खूब भायी। इसके अलावा, जूनियर पालक कॉमेडियन अंकित सिसोदिया ने अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाया। साथ ही, इंडियाज गॉट टैलेंट फाइनलिस्ट मल्लखंभ ग्रुप के बच्चों ने अपनी अद्भुत कलाबाजियों से सभी को अचंभित कर दिया।


पूजा सिंह का धमाकेदार डांस: दिया और बाती’ सीरियल की मशहूर अभिनेत्री पूजा सिंह ने बॉलीवुड गानों पर ऐसा डांस किया कि दर्शक भी उनके साथ थिरकने पर मजबूर हो गए। उनकी परफॉर्मेंस ने बॉलीवुड नाइट को और भी खास बना दिया।


कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के सभापति कमलेश साहू, नगर आयुक्त बंटी राजपूत, उपखंड अधिकारी सुभाष हिमानी, मेला कमेटी संयोजक कैलाश चौधरी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। नगर परिषद के सभी पार्षद भी इस आयोजन में उपस्थित रहे और कार्यक्रम की भव्यता को और भी बढ़ाया।

No comments