चोरी और नकबजनी के दो आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी से हुई चोरों की पहचान
केकड़ी, 12 सितंबर 2024 – पुलिस थाना केकड़ी शहर ने चोरी और नकबजनी के मामलों में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इस अभियान का उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना और अपराधियों को पकड़ना था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और उपाधीक्षक हर्षित शर्मा के निकट सुपरविजन में इस मामले की जांच की गई।
प्रार्थी मनीष कुमार कलाल ने पुलिस थाना केकड़ी शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके घर में चोरी की घटना हुई है। जब मनीष कुमार के परिवारजन सुबह 7:30 बजे एक सामाजिक कार्यक्रम में गए थे, तभी अज्ञात व्यक्ति उनके मकान में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर गए। उन्होंने घर के कमरों के ताले तोड़े और सोने के जेवर, चांदी के आभूषण, और 7,200 रुपये नकदी चुरा लिए। साथ ही, मनीष के कमरे से 5,00,000 रुपये नकद भी चोरी हो गए।
पुलिस की कार्रवाई: घटना की गम्भीरता को देखते हुए, पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। तकनीकी साक्ष्यों और आसूचना की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। आरोपी मोईनूदीन उर्फ मोनू और शैरू अली उर्फ अली को पहले से कई अन्य मामलों में वांछित होने के कारण टोंक जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया गया और गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
1. मोईनूदीन उर्फ मोनू (उम्र 26) – निवासी बीडी फैक्ट्री के पास, उनियारा, जिला टोंक, राजस्थान।
2. शैरू अली उर्फ अली (उम्र 35) – निवासी जामा मस्जिद, मुसाफिर खाना, उनियारा, जिला टोंक, राजस्थान।
यह दोनों आरोपी एक दर्जन से अधिक चोरी और नकबजनी के मामलों में वांछित थे। इनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका: थानाधिकारी धोलाराम के नेतृत्व में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस टीम में राकेश कुमार, रामस्वरूप, शुभकरण, नाथुलाल और बुद्धराज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिली है।

Post a Comment