Header Ads

test

केकड़ी में वृत्त स्तरीय समझौता समिति बैठक, 29 उपभोक्ताओं को ₹2.31 लाख की छूट, निगम को ₹4.37 लाख का राजस्व प्राप्त

5 सितंबर 2024- केकड़ी वृत्त कार्यालय में आज गुरुवार को वृत्त स्तरीय समझौता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कुल 29 उपभोक्ताओं की वीसीआर और ऑडिट से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई। समिति ने सर्वसम्मति से उपभोक्ताओं को कुल ₹2,31,700 की छूट प्रदान की, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली। साथ ही, निगम के खाते में ₹4,37,520 का राजस्व प्राप्त हुआ। 


यह बैठक उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण और निगम की आय बढ़ाने के उद्देश्य से सफल रही। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान दिलाने का आश्वासन दिया।बैठक की अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता (पवस) अविविनिलि केकड़ी, अशोक कुमार ने की, जिसमें अधिशाषी अभियंता (सतर्कता) अविविनिलि अजमेर एल. आर. थौरी, एसएचओ पुलिस थाना एटीएसपी किशनगढ़ आर. एल. चौधरी, और लेखाधिकारी (पवस) अविविनिलि केकड़ी अनुप मैनन उपस्थित थे।

No comments