Header Ads

test

जिला कलक्टर ने शेरगढ़ में जनसुनवाई कर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश

5 सितंबर 2024, केकड़ी-जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने गुरुवार को सरवाड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत शेरगढ़ में ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 15 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से कई का मौके पर ही समाधान किया गया। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर उन्हें त्वरित समाधान प्रदान करें और संतुष्टि सुनिश्चित करें।


जिला कलक्टर ने कहा कि प्रशासन आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेता है और इसीलिए आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाना चाहिए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के पंजीकरण कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, खातेदारी भूमि पर अतिक्रमण के मामलों पर जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही। अन्य परिवादों में पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने, पेयजल कनेक्शन कराने, और नामांतरण जैसे मुद्दे प्रमुख रहे, जिनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर को परिवादों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में जनप्रतिनिधि, सरपंच, उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोक राम दहिया, और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने जनसमस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाई।

No comments