Header Ads

test

पटेल आदर्श विद्या निकेतन केकड़ी में शिक्षक सम्मान समारोह

5 सितंबर 2024, केकड़ी-पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन से की गई। प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि यह समारोह शिक्षकों के महत्व को सम्मानित करने और डॉ. राधाकृष्णन के योगदान को याद करने के लिए आयोजित किया गया। 


इस अवसर पर शिक्षक दीपक कुमार शर्मा ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार पारस पत्थर लोहे को सोना बना देता है, उसी प्रकार एक शिक्षक अपने शिष्य को ज्ञानवान बनाता है। उन्होंने कहा कि छात्रों का एक आदर्श नागरिक बनना ही शिक्षक के लिए असली गुरु दक्षिणा है।


कार्यक्रम में छात्र नितिन धोबी, धर्मराज जाट, मनीषा मीणा और अंजलि मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा सभी शिक्षकों श्रीफल, पेन और अर्पणा देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, 10वीं, 8वीं और 5वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया। 


कार्यक्रम के अंत में, जिला स्तरीय हॉकी, बैडमिंटन, खो-खो और एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में प्रबंध समिति के अध्यक्ष बिरदी चंद वैष्णव, उपाध्यक्ष अरविंद गर्ग, सह सचिव रितेश जैन, शशि विजयवर्गीय, और अन्य प्रबंध समिति सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य बजरंग लाल धाकड़ द्वारा किया गया।



No comments