42 दिन से लापता युवक-युवती के कंकाल मिले: कपड़ों और जूतों से हुई पहचान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
केकड़ी-5 सितंबर 2024: टोडारायसिंह, बीसलपुर की पहाड़ी पर मिले युवक और युवती के कंकाल की पहचान को लेकर परिजनों ने अपने गुमशुदा पुत्र और पुत्री होने की आशंका जताई है। पुलिस को मंगलवार को इस पहाड़ी पर दोनों के कंकाल मिले थे, जिसे परिजनों ने कपड़े और जूतों के आधार पर अजीत नाथ और पिंकी सैनी के रूप में पहचाना है।
दोनों 42 दिनों से लापता थे और उनके परिजनों ने 23 जुलाई 2024 को टोडारायसिंह थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने 31 जुलाई को पहाड़ी के नीचे उनकी बाइक बरामद की थी, लेकिन तब शवों का कोई पता नहीं चल पाया था।
अजीत नाथ प्राइवेट नौकरी करते थे, जबकि पिंकी सैनी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थीं। इस घटना के बाद दोनों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने दोनों कंकालों को अजमेर की फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट 5 दिन बाद आने की संभावना है, जिसके बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।अभी तक पुलिस की जांच जारी है और हत्या या आत्महत्या जैसे किसी भी पहलू से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Post a Comment