Header Ads

test

प्राचीन सिद्धपीठ कालाभाटा महादेव मन्दिर में गणपति महोत्सव 2024 का भव्य आयोजन: मूर्ति स्थापना से लेकर विसर्जन तक, 7 से 16 सितंबर तक विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन

 केकड़ी,4 सितंबर 2024-प्राचीन सिद्धपीठ श्री कालाभाटा महादेव मन्दिर में इस वर्ष का गणपति महोत्सव 2024 श्रद्धा और भक्ति के साथ बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह दस दिवसीय महोत्सव 7 सितंबर 2024 से 16 सितंबर 2024 तक आयोजित होगा, जिसमें भगवान गणपति की मृणमयी मूर्ति की स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा, पूजा, जप अनुष्ठान, और अंत में मूर्ति विसर्जन की विधि संपन्न होगी। इस महोत्सव का आयोजन कालाभाटा महादेव मंदिर के पुजारी, योगीराज हीरानाथ महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है, जबकि पूजा-अर्चना और अनुष्ठान का नेतृत्व यज्ञाचार्य पंडित नन्दकिशोर शर्मा करेंगे।


गणपति महोत्सव के तहत 7 सितंबर को श्री गणपति की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा के साथ अनुष्ठान शुरू होंगे। इसके बाद भक्तजन पूरे नौ दिनों तक निरंतर जप और पूजा-अर्चना में संलग्न रहेंगे, जिससे माहौल भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत रहेगा।16 सितंबर को महोत्सव का समापन शिव सरोवर के शिव घाट पर श्री गणपति की मूर्ति के विसर्जन के साथ होगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रसादी का वितरण किया जाएगा। मंदिर के प्रवक्ता चन्दू पण्डित ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महोत्सव के सफल आयोजन में प्राचीन सिद्धपीठ श्री कालाभाटा महादेव मन्दिर के सभी भक्तजनों का महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा। मंदिर समिति और स्थानीय भक्तजन दिन-रात महोत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं, ताकि यह धार्मिक आयोजन एक अविस्मरणीय अनुभव बन सके।सभी धर्मानुरागी सज्जनों को इस पावन अवसर पर सपरिवार आमंत्रित किया गया है, ताकि वे इस पुनित कार्य में शामिल होकर भगवान गणपति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। महोत्सव के दौरान मंदिर और उसके आसपास का क्षेत्र भक्ति और उत्सव के रंग में रंगा रहेगा, जिससे यह आयोजन मेवदाकलां के धार्मिक और सामाजिक जीवन में एक विशेष स्थान प्राप्त करेगा।

No comments