नव नियुक्त लोक अभियोजकों का सम्मान: जोशी और वैष्णव का अभिनंदन समारोह
केकड़ी, 4 सितंबर: बार एसोसिएशन केकड़ी द्वारा बुधवार को नव नियुक्त अपर लोक अभियोजक मोहिंदर जोशी और घनश्याम वैष्णव के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व अपर लोक अभियोजक भंवर सिंह राठौड़ और परवेज नकवी के सफल कार्यकाल के लिए विदाई और सम्मान भी किया गया।
समारोह में एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राठौड़ और नकवी ने पांच वर्षों तक बेहतरीन काम करके एक मिसाल पेश की है। अब जोशी और वैष्णव को भी अपने वरिष्ठों से मार्गदर्शन लेते हुए इस जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाने का अवसर मिला है। एडवोकेट नवल किशोर पारीक ने भी बार के अधिवक्ताओं के समर्थन की बात करते हुए दोनों नव नियुक्त अभियोजकों को शुभकामनाएं दीं।
एडवोकेट मनोज आहूजा ने नव नियुक्त अभियोजकों पर विश्वास जताते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से अभियोजन विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार होगा और केकड़ी क्षेत्र को इससे नए आयाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं का यह परिवार एकजुट होकर अपने वरिष्ठों के अनुभव से सीखता और आगे बढ़ता है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार मीणा ने पूर्व और नव नियुक्त अभियोजकों का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि न्यायिक परिवार को जो नई जिम्मेदारी दी गई है, वह गर्व का विषय है। मीणा ने यह भी कहा कि पूर्व अभियोजकों ने अपने कार्यकाल में बार की गरिमा को बढ़ाया है, और नव नियुक्त अभियोजक भी अपनी जिम्मेदारी को कुशलतापूर्वक निभाएंगे।
इस मौके पर बार के अन्य सदस्यों ने भी जोशी और वैष्णव को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जोशी और वैष्णव ने राज्य सरकार और बार एसोसिएशन के प्रति आभार व्यक्त किया और अपने कार्यकाल में पीड़ितों को न्याय दिलाने के प्रति प्रतिबद्धता जताई।







Post a Comment