Header Ads

test

समाज सेवा की अनूठी पहल: लायंस क्लब का सराहनीय कार्य, 52 मरीजों का सफल नेत्र प्रत्यारोपण

केकड़ी। केकड़ी लायंस क्लब और डी डी नेत्र फाउंडेशन, कोटा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 52 मरीजों का सफलतापूर्वक लेस प्रत्यारोपण किया गया। यह शिविर स्वर्गीय सीताराम चौधरी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया, जिसमें अनेक मरीजों को आँखों की सर्जरी से लाभ मिला। 


स्वास्थ्य सेवाओं का उत्तम उदाहरण

इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन लायन एस. एन. न्याती ने बताया कि यह शिविर समुदाय के लोगों को बेहतर नेत्र चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। मरीजों के ऑपरेशन के बाद उनकी पूरी देखभाल की गई और उनकी ज़रूरतों का ध्यान रखा गया।

समाजसेवियों का सराहनीय योगदान

लायंस क्लब के अध्यक्ष राकेश जैन, लायन सीमा चौधरी, जगदीश फतेहपुरीया, पदम रांटा, पुरषोतम गर्ग, सीमा व्यास, रिया चौधरी, केलाश सोनी और आशा विजयवर्गीय ने शिविर में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने न केवल ऑपरेशन के दौरान मरीजों की देखभाल की, बल्कि उन्हें बिस्कुट, फल और अन्य खाद्य पदार्थ भी वितरित किए। 

मरीजों से की गई कुशलक्षेम की पूछताछ

ऑपरेशन के बाद, क्लब के सदस्यों ने सभी मरीजों की स्थिति का जायजा लिया और उनकी कुशलक्षेम पूछी। मरीजों ने इस मानवीय सेवा के लिए क्लब और फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। यह शिविर समाज में जरूरतमंद लोगों को नेत्र चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास था, जिसने दर्जनों लोगों को नई दृष्टि और जीवन की नई उम्मीदें दीं।

No comments