Header Ads

test

314.90 RLमीटर पर पहुंचा बीसलपुर बांध का जलस्तर: भराव क्षमता से केवल 60 सेंटीमीटर कम, अगले 4 दिनों में छलकने की संभावना...त्रिवेणी का प्रवाह बढ़कर 3.40 मीटर

केकड़ी, 4 सितंबर 2024: बीसलपुर बांध में पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है, और बांध छलकने के बेहद करीब पहुंच चुका है। बांध का जलस्तर आज 314.90 आरएल मीटर हो गया है, जो इसकी भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर से मात्र 60 सेंटीमीटर कम है। पिछले 24 घंटों में बांध में 23 सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई है, जिससे बांध का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।


त्रिवेणी का प्रवाह, जो बीसलपुर बांध में पानी लाने का प्रमुख स्रोत है, भी बढ़कर 3.40 मीटर हो गया है। कल शाम 4 बजे यह प्रवाह 2.90 मीटर था, लेकिन आज शाम 4 बजे तक इसमें वृद्धि देखी गई। इस जल प्रवाह को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि अगले दो से चार दिनों के भीतर बीसलपुर बांध छलक सकता है।

बीसलपुर बांध का ओवरफ्लो इतिहास

बीसलपुर बांध का ओवरफ्लो होना हमेशा से एक महत्वपूर्ण घटना रहा है। अब तक यह बांध छह बार ओवरफ्लो हो चुका है, पहली बार 2004 में जब यह पूरी क्षमता से भर गया था। इसके बाद 2006, 2014, 2016, 2019 और 2022 में भी बांध ने अपनी भराव क्षमता पूरी की थी। 2019 में बांध के 18 गेटों को खोलकर पानी की निकासी की गई थी, जो बांध के इतिहास में एक यादगार घटना थी।

त्रिवेणी संगम: बीसलपुर बांध की जीवनरेखा

त्रिवेणी संगम, जहां बनास, बेड़च और मेनाली नदियां मिलती हैं, बीसलपुर बांध के लिए जल आपूर्ति का मुख्य स्रोत है। बनास नदी में पानी की मुख्य आवक मेनाल झरने से होती है, जो गोवटा बांध से होकर त्रिवेणी तक पहुंचता है। त्रिवेणी से होकर यह पानी बीसलपुर बांध तक पहुंचता है, जिससे बांध का जलस्तर बनाए रखने में मदद मिलती है।

No comments