Header Ads

test

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों को पोषण की जानकारी और आहार वितरण

केकड़ी 4 सितंबर 2024:  राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2024 के चौथे दिन ग्राम अजगरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होमियोपैथी, केकड़ी के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को पोषण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उचित पोषण की जानकारी देना और उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए संतुलित आहार की आवश्यकता पर जोर देना था। 


कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया और कुपोषण से बचाव के उपायों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना दुबे और अन्य विशेषज्ञों ने बच्चों की पोषण संबंधी जरूरतों पर विस्तार से जानकारी दी। 


मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच हरि शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया, जबकि प्रधानाचार्य रजनी लखोटिया ने भी इस प्रयास की प्रशंसा की। कार्यक्रम में 400 से अधिक छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने हिस्सा लिया और लाभान्वित हुए।

No comments