Header Ads

test

केकड़ी में सचिन पायलट का 47वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

7 सितंबर2024, केकड़ी: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का 47वां जन्मदिन केकड़ी में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जयपुर रोड स्थित गौशाला में गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाकर जन्मदिन की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पायलट के समर्थन में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया।


इस समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह शक्तावत थे। इसके साथ ही सांवरलाल गुर्जर, रतन पंवार, धनेश जैन, नगर अध्यक्ष हेमंत जैन, निर्मल चौधरी, श्यामलाल बैरवा, धर्मेंद्र पप्पू गुर्जर, भोपाल एडवोकेट चेतन धबाई, आशाराम सत्यनारायण चौधरी, एडवोकेट कालू गुर्जर और अजय खटिक सहित कई कांग्रेसजन इस विशेष अवसर पर उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट के राजनीतिक योगदान की सराहना की गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

No comments