Header Ads

test

ऑपरेशन के बाद 52 नेत्र रोगियों की जांच, लायंस क्लब केकड़ी शिविर में दवाओं का वितरण

11 September 2024- लायंस क्लब केकड़ी और डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नेत्र शिविर के फॉलोअप में रविवार को 52 नेत्र रोगियों की जांच की गई और उन्हें दवाएं प्रदान की गईं। सर्विस चेयरपर्सन लायन पुरुषोत्तम गर्ग ने बताया कि यह शिविर स्वर्गीय लायन सीताराम चौधरी की पुण्यस्मृति में आयोजित किया गया था। चौधरी परिवार उगाई वालों द्वारा 4 सितंबर को कोटा में जिन रोगियों के ऑपरेशन किए गए थे, उनकी रविवार को केकड़ी के लायंस भवन में जांच की गई।


शिविर का शुभारंभ प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती, लायन दिनेश गर्ग, कोषाध्यक्ष भागचंद मूंदड़ा और डॉक्टर आकांक्षा ने भगवान गणेश की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। ऑपरेशन के बाद इन 52 मरीजों के चश्मे के नंबर 25 सितंबर को निकाले जाएंगे। 


सचिव निरंजन चौधरी ने बताया कि शिविर में कंपाउंडर अनिल सुमन, दुर्गेश नायक, और देवराज गुर्जर ने सहयोग किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने भामाशाह चौधरी परिवार का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

No comments