Header Ads

test

केकड़ी में DLRC/DCC मीटिंग का आयोजन, सरकारी योजनाओं के शीघ्र निपटान पर जोर

दिनांक 11 सितंबर 2024 - केकड़ी के जिलाधीश कार्यालय के सभागार में DLRC/DCC मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें जिलाधीश एवं अध्यक्ष श्वेता चौहान की अध्यक्षता में विभिन्न बैंक अधिकारियों और राजकीय विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक की सहायक महाप्रबंधक एवं जिला अग्रणी अधिकारी अनीता शर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक समीर बी शाह, बड़ोदा राज ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख  बृज मोहन मीणा और अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश परमार उपस्थित थे।


जिलाधीश महोदया ने बैठक में सभी बैंकों को सरकारी योजनाओं में लंबित आवेदनों का शीघ्र निपटान करने के निर्देश दिए और वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवंटित लक्ष्यों को प्राप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, और अटल पेंशन योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए बैंकों से अपने क्षेत्रों में कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया।

भारतीय रिजर्व बैंक की प्रतिनिधि अनीता शर्मा ने बैंकों से इंफ्रास्ट्रक्चर लोन में भागीदारी बढ़ाने का आग्रह किया और डिजिटल क्लस्टरों में कैंप लगाकर डिजिटल उत्पादों से वंचित ग्राहकों को जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने ‘RBI 90 क्यूज’ में अधिक से अधिक कॉलेजों को शामिल करने की भी अपील की। बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक समीर बी शाह ने सरकारी योजनाओं के आवेदनों का सकारात्मक निपटान करने और व्यवसाय वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध किया। अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश परमार ने जिले की बैंकों द्वारा तिमाही में किए गए व्यवसाय और विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी। बैठक के दौरान सभी बैंक प्रतिनिधियों ने फसल खराबे पर किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाने और पोर्टल के सरलीकरण की मांग की। अंत में, अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश परमार ने धन्यवाद ज्ञापन देकर बैठक का समापन किया।

No comments