ट्रैक्टर की टक्कर से छात्रा गंभीर घायल, जयपुर रेफर
11 सितंबर 2024 - केकड़ी जिला अंतर्गत टोडारायसिंह उपखंड में बुधवार को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें 18 वर्षीय छात्रा अंजू प्रजापत गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना उस समय घटी जब अंजू अपने पिता सूरजमल प्रजापत के साथ राजीव गांधी विद्यापीठ में परीक्षा देने जा रही थी। अंजू को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
अंजू प्रजापत, जो आम सागर के पास टोडारायसिंह की निवासी है, अपने पिता सूरजमल के साथ टीवीएस एक्स एल गाड़ी पर सवार होकर परीक्षा देने जा रही थी। घर से कुछ ही दूरी पर आम सागर के पास एक ट्रैक्टर, जो सीमेंट के कट्टों से भरा हुआ था, ने अचानक गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंजू गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके पिता सूरजमल भी घटना के समय गाड़ी चला रहे थे, लेकिन वह बाल-बाल बच गए।
घटना के तुरंत बाद, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने अंजू को गंभीर हालत में टोडारायसिंह के स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने तुरंत उसे प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उसे टोंक जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। टोंक जिला चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने अंजू की हालत को गंभीर बताते हुए उसे जयपुर के एक बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल, जयपुर में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और चिकित्सक उसकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।घटना के संबंध में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment