Header Ads

test

विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर षष्टी पूर्ति समारोह एवं हिंदू सम्मेलन का आयोजन

 केकड़ी, 1 सितंबर 2024-विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केकड़ी नगर और प्रखंड की ओर से रविवार को गीता भवन में षष्टी पूर्ति समारोह और हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संतों और विद्वानों ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए हिंदुओं को संगठित होने का आह्वान किया।


समारोह में काशी से पधारे स्वामी चैतन्य जी महाराज, वृंदावन के स्वामी सत्यानंद जी महाराज, और शिवराम दाश जी महाराज के सानिध्य में धर्म सभा का आयोजन हुआ। संतों ने अपने आशीर्वचनों से धर्म सभा को धन्य किया। मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर जी ने हिंदू समाज के सामने उपस्थित चुनौतियों और विहिप के कार्यों पर प्रकाश डाला। उमाशंकर जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि विहिप की स्थापना 29 अगस्त 1964 को मुंबई के सांदीपनी आश्रम में हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य हिंदुओं और मंदिरों की सुरक्षा के साथ-साथ धर्म परिवर्तन जैसी समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने कहा कि विहिप का कार्य समाज को जाग्रत करना है, और हर हिंदू इस संगठन का सदस्य है। हिंदुओं की रक्षा और सुरक्षा का दायित्व हम सभी का है।


कार्यक्रम की शुरुआत विजय महामंत्र से हुई और इसमें नगर और प्रखंड अध्यक्षों सहित कई दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और हिंदू समाज के अपार जनसमूह ने हिस्सा लिया, जिससे यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रभावशाली सिद्ध हुआ।


No comments