लायंस क्लब का निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 62 रोगियों के होंगे ऑपरेशन
18 सितंबर 2024- लायंस क्लब सावर के तत्वाधान में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के द्वारा स्वर्गीय कौशल्या देवी की स्मृति में कन्हैया लाल चौहान, लायन वीरेंद्र चौहान,लायन मधु चौहान एवं मृदुल चौहान, सांवरिया मार्बल्स केकड़ी रोड सावर में नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। नेत्र चिकित्सा शिविर के समारोह के मुख्य अतिथि कन्हैया लाल चौहान मौजूद थे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र सिंह चौहान उपस्थित थे समारोह की अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने की।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कन्हैया लाल चौहान ने कहां की जरूरतमंद की सेवा करना हम सभी व्यक्तियों का कर्तव्य है इस मौके पर अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई धर्म नहीं है। विशिष्ठ अतिथि वीरेंद्र चौहान ने कहा की नेत्र चिकित्सा शिविर का पुण्यार्जक बनने का अवसर दिया इसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याति ने कहां की नेत्र ज्योति के बिना मानव के लिए जीवन जीना नर्क की जिंदगी जीना है। उन्होंने शिविर की विस्तृत जानकारी दी। समारोह शुभारंभ से पूर्व सभी अतिथियों ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर सभी को चार गुना रोशनी देने की प्रार्थना की। क्लब के कोषाध्यक्ष लायन अविनाश कोठारी ने बताया कि इस शिविर में 205 नेत्र रोगियों की नेत्र जांच के साथ सभी की ब्लड शुगर की जांच व ब्लड प्रेशर की जांच की गई।
सभी मरीजों को भोजन कराया गया इसमें 62 रोगी आंखों के ऑपरेशन के लिए योग्य पाए गए जिनको आज ही कोटा के लिए बसों द्वारा ले जाया गया। सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि उनके ऑपरेशन 19 सितंबर को कोटा में लेंस प्रत्यारोपण किए जाएंगे। कोटा लाने ले जाने भोजन एवं आवास व्यवस्था एवं चश्मा वितरण का कार्य निःशुल्क किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन लायन मनोज कुमार सैनी ने किया। लायन लक्ष्मण कहार, लायन मनोज कुमार सैनी, लायन रामदेव प्रजापत, लायन कैलाशी देवी ,लायन सुशीला देवी, केदारमल जांगिड़ कालूराम रेगर सत्यनारायण चौहान हेमराज कहार गोपाल लाल वैष्णव ने सराहनीय सेवा दी। शिविर में डॉ. आकांक्षा गुप्ता, दुर्गेश नायक ,अर्जुन कुशवाहा, अनिल सुमन ,नरेंद्र लोधा ,लोकेश शर्मा ,गिरिराज मीणा ,प्रदीप शर्मा लखन सोनी आदि उपस्थित है।


Post a Comment