डॉ. सी. एम. बोगर की 89वीं पुण्यतिथि पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी में प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन
2 सितंबर 2024- डॉ. सी. एम. बोगर की 89वीं पुण्यतिथि के अवसर पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी में एक प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बी.एच.एम.एस. के प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन होम्योपैथिक रिपर्टरी एवं केस टेकिंग विभाग द्वारा किया गया, जिसका आरंभ डॉ. सी. एम. बोगर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर सहायक आचार्य रिपर्टरी विभाग, डॉ. सीमा गुप्ता ने डॉ. सी. एम. बोगर के होम्योपैथी में योगदान के बारे में बताते हुए मंच का संचालन किया।विभागाध्यक्ष और सह आचार्य रिपर्टरी विभाग, डॉ. अंजलि ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. सी. एम. बोगर की जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रदर्शनियाँ छात्रों के कौशल विकास और विचारों के आदान-प्रदान में सहायक होती हैं।
प्रदर्शनी में छात्रों ने मौखिक प्रस्तुतियाँ, मल्टीमीडिया प्रस्तुतियाँ, मॉडल, चार्ट, और कॉलार्ज के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में ग्रुप मुस्कान, जाखर, पूजा, मनीषा, दिव्या, अनीषा, और हंसराज को प्रथम पुरस्कार दिया गया, जबकि ग्रुप गावाक्शी, नंदनी, टीना, तनुश्री, और विशाखा को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, और उनके प्रयासों की सराहना की गई। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सी. एम. बोगर की जीवनी पर आधारित एक म्यूजिकल डॉक्यूमेंटरी भी प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम का समापन प्राचार्य और चिकित्सालय अधीक्षक, डॉ. पुनीत आर. शाह द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना के साथ हुआ। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य, शैक्षिक और गैर-शैक्षणिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में नौरत बैरवा कर्मचारी का विशेष योगदान रहा।




Post a Comment