केकड़ी में विराट कवि सम्मेलन: केकड़ीवासियों ने उठाया हास्य और व्यंग्य का लुत्फ, बुद्धि प्रकाश दाधीच के संचालन में हंसी और साहित्य का संगम
11 सितंबर 2024- केकड़ी में नगर परिषद द्वारा आयोजित विराट तेजा मेला 2024 के तहत भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केकड़ी कृषि उपज मंडी जयपुर रोड प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें नगरवासियों और साहित्य प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खासकर मंगलवार की रात हुए इस कवि सम्मेलन ने शहरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच ने किया जिन्होंने अपनी अद्वितीय शैली और हास्य से मंच पर समां बांध दिया।
सम्मेलन की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई जिसे कवयित्री गौरी मिश्रा ने बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत किया। उन्होंने अपनी रचना शब्द को संवार दे अर्थ को निखार दे से श्रोताओं को गहराई से प्रभावित किया। इसके बाद हरीश गहलोत ने अपने जोशीले अंदाज में व्यंग्य के तीर चलाए जिससे श्रोता हंसी से लोटपोट हो गए। भीलवाड़ा से आए दीपक पारीक ने अपनी हास्य से भरी जीवन यात्रा का वर्णन कर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। महेश डांगरा ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को बांधे रखा जबकि राजस्थानी कवि देवकरण मेघवंशी ने राजस्थानी भाषा में आयो फागण को महीनो भरतार परदेसा कांई झक मारो जैसी प्रभावशाली रचनाएं प्रस्तुत कीं। उनकी एक विशेष रचना में 24 अक्षर के अनुप्रास अलंकार का अनूठा प्रयोग किया गया पल-पल पलका परदेसी स्यूँ प्रीत पाळ पछताय। पूरवा पवन प्रीत में पागल पळट पछाटा खाय।पगल्या पूजता पूचाँ मे पसरयों पा'ण पलकां बुहारे पथ प्यारो। जिससे श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे।
इसके अलावा पद्म श्री डॉ. सुनील जोगी, गजेंद्र सोलंकी और मारुति नंदन जैसे प्रसिद्ध कवियों ने हास्य, वीर और व्यंग्य रस से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। मंच का संचालन करने वाले बुद्धि प्रकाश दाधीच ने कार्यक्रम को बेहद कुशलता से संभाला और श्रोताओं को हंसी में डुबाए रखा। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर चुनाव से लौटे हैं और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में विकास के कई वादे किए जिनमें केकड़ी को विकास के पटल पर स्थापित करने की बात शामिल थी।
इस भव्य आयोजन के दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, नगर आयुक्त बंटी राजपूत, मेला कमेटी संयोजक कैलाश चौधरी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी ने विशेष रूप से अतिथियों का स्वागत किया। नगर के पार्षदों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया। हजारों की संख्या में शहरवासी इस विराट कवि सम्मेलन में शामिल हुए और पूरे आयोजन का आनंद लिया।










Post a Comment