सट्टा पर्ची काटते दो आरोपी गिरफ्तार: सट्टेबाजी के खिलाफ केकड़ी पुलिस की सख्त कार्रवाई, 10290 रुपये की सट्टा राशि बरामद
केकड़ी 10 सितंबर, 2024- केकड़ी शहर पुलिस ने एक प्रभावी अभियान के तहत सट्टा पर्ची काटने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्यवाही विनीत कुमार बंसल, पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। इस अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के निकट सुपरविजन में किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से कुल 10,290 रुपये की सट्टा राशि बरामद की गई। मेघराज कुमावत से 7,510 रुपये और अनिल जैन से 2,780 रुपये की रकम पुलिस द्वारा जब्त की गई।
दिनांक 10 सितंबर 2024 को रामफुल और रामस्वरूप, जो कि केकड़ी थाना पुलिस के कर्मचारी हैं, अपनी नियमित गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अजमेरी गेट के पास पहुंचे और मेघराज कुमावत को सट्टा पर्ची काटते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद बस स्टैंड पेट्रोल पंप के पास से अनिल जैन को भी सट्टा पर्ची काटते हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों पर क्रमशः प्रकरण संख्या 413/2024 और 414/2024 धारा 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. मेघराज कुमावत, उम्र 24 वर्ष, निवासी काजीपुरा, थाना केकड़ी शहर।
2. अनिल जैन, उम्र 34 वर्ष, निवासी खिड़की गेट, थाना केकड़ी शहर।
सराहनीय भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम:
धोलाराम (थानाधिकारी, थाना केकड़ी शहर), रामस्वरूप, रामफुल, राकेश कुमार, संदीप कुमार, और पंकज कुमार ने इस कार्यवाही में विशेष योगदान दिया।

Post a Comment