केकड़ी स्पा सेंटर घटना का मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में, अपराधियों की धरपकड़ जारी
केकड़ी, 10 सितंबर 2024: पुलिस थाना केकड़ी शहर की टीम ने आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकट सुपरविजन में, थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना के फरार मुख्य आरोपी रामस्वरूप जाट को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रकरण संख्या 409/2024 के तहत, 5 सितंबर 2024 को रात 9:30 बजे, श्रीमती रेशमा, जो परशुराम सर्किल पर एक स्पा सेंटर चलाती हैं, ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनके स्पा सेंटर पर तीन व्यक्तियों, जिनमें एक पोलू जाट और अन्य दो शामिल थे, ने हमला किया। इन व्यक्तियों ने मारपीट करते हुए स्पा सेंटर में तोड़फोड़ की और नगदी व अन्य सामान चुरा ले गए। इस घटना पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 409/2024 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया, जिसमें 115(2), 126(2), 189(2), 331(6), 109(1), 307, और 324(4) बीएनएस शामिल हैं।
पुलिस की कार्यवाही
पुलिस टीम ने विशेष अभियान के तहत मुखबिरों से संपर्क बनाते हुए फरार आरोपियों की खोजबीन जारी रखी। मुख्य आरोपी रामस्वरूप जाट, उम्र 45 साल, निवासी उगानखेडा, पुलिस थाना केकड़ी सदर, को पुलिस टीम ने गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। इससे पहले मामले में एक अन्य आरोपी मनोज जाट को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वह न्यायालय के पीसी रिमांड पर है।
इस सफल कार्यवाही में पुलिस थानाधिकारी धोलाराम और टीम के सदस्य राकेश कुमार, तेजमल, शुभकरण, पुखराज, और नीरज कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने टीम की सराहनीय कार्यवाही की प्रशंसा की और कहा कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment