Header Ads

test

भक्तिरस में बहा विराट तेजा मेला: प्रकाश दास जी महाराज ने करंट दौड़ाया केकड़ी के लोगों में, पूरा परिसर नृत्य करने लगा, छोटू सिंह रावणा ने भजनों से बांधा समां

केकड़ी , 12 सितंबर 2024 -जब प्रकाश दास जी महाराज ने मंच संभाला और भजन "समय को भरोसो कोनी, कद पलटी मार जावे" का सुर छेड़ा, तो पूरा माहौल गुंजायमान हो उठा। इसके बाद महाराज ने "बिणजारी ए हस हस बोल" प्रस्तुत किया, जिसने पूरे परिसर में आनंद की लहर दौड़ा दी। जैसे-जैसे भजन की लय तेज होती गई, वैसे-वैसे श्रोताओं की भावनाएं भी उफान मारने लगीं। लोग नृत्य करते-करते एक-दूसरे पर गिरने लगे, और ऐसा लग रहा था कि भक्ति का यह प्रवाह किसी तूफान की तरह आया हो। "चूल्हा की आग हो तो पानी से बुझा दो" भजन ने तो श्रोताओं को मंत्रमुग्ध ही कर दिया। उनकी आवाज इतनी प्रभावशाली थी कि मानो पूरे परिसर में में करंट दौड़ गया हो। भजन ने तो जैसे सबकी धड़कनों को और तेज कर दिया, मानो पूरा पंडाल एक धड़कन पर नाच रहा हो। प्रकाश दास जी महाराज की प्रस्तुति में एक विशेष आकर्षण था, जो श्रोताओं को अपनी ओर खींच रहा था। 


नगर परिषद केकड़ी द्वारा आयोजित विराट तेजा मेला 2024 का आयोजन केकड़ी कृषि उपज मंडी, जयपुर रोड प्रांगण में बेहद भव्यता से हुआ। इस मेले के आकर्षण का केंद्र रहा "एक शाम वीर तेजाजी के नाम" कार्यक्रम, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार छोटू सिंह रावणा और प्रकाश दास जी महाराज ने अपनी भजन प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। बुधवार की रात को आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में श्रोताओं ने अपनी जगह छोड़कर नृत्य करना शुरू कर दिया और भक्ति रस में ऐसे डूबे कि पूरा माहौल ही भक्तिमय हो गया।

 विधायक को अपने कंधों पर उठाते हुए युवा



छोटू सिंह रावणा की प्रस्तुति ने बढ़ाया उत्साह 

छोटू सिंह रावणा ने मंच संभाला, तो उन्होंने अपने भजन "राम आएंगे" से शुरुआत की, जिसने श्रोताओं को और अधिक उत्साहित कर दिया। इसके बाद "तीन बाण के धारी" और "लीलण प्यारी जाईजे गढ़ खरनालिया" जैसे भजनों ने श्रोताओं को भक्ति के रस में पूरी तरह डुबो दिया। छोटू सिंह रावणा की आवाज में एक विशेष प्रकार की मिठास थी, जो लोगों के दिलों को छू रही थी। "हल्दीघाटी समर लड्यो वो महाराणा प्रताप कठे" की प्रस्तुति ने तो पूरे माहौल को ऐतिहासिक और वीर रस से भर दिया।

लोग नाचते-नाचते ऐसे बहें की एक दूसरे पर गिर पड़े इस दौरान केकड़ी शहर थानाअधिकारी धोलाराम ने जवानों के साथ भीड़ को नियंत्रित करते हुए।

भीड़ में बाधा, फिर भी नहीं थमा भक्ति का जोश

भजनों की इस अविस्मरणीय शाम के दौरान, नृत्यरत श्रोताओं के बीच एक समय ऐसा भी आया जब कुछ लोग नाचते-नाचते एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। इस दौरान माहौल में थोड़ी देर के लिए बाधा आई, लेकिन केकड़ी के शहर थानाअधिकारी धोलाराम और उनकी टीम पूरी सतर्कता के साथ भीड़ में तैनात रहे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, विधायक शत्रुघ्न गौतम ने भी भीड़ को समझाने का कार्य बखूबी किया और माहौल को शांत रखा।

 बेकाबू भीड़ को समझाते विधायक शत्रुघ्न गौतम

विराट तेजा मेला 2024 की शान बनी यह शाम

इस भव्य आयोजन में विधायक शत्रुघ्न गौतम, नगर परिषद के सभापति कमलेश साहू, नगर आयुक्त बंटी राजपूत, उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी मेला कमेटी संयोजक कैलाश चौधरी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। नगर परिषद के सभी पार्षदों ने भी अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को और खास बनाया। प्रकाश दास जी महाराज और छोटू सिंह रावणा की प्रस्तुतियों ने इस वर्ष के विराट तेजा मेला को यादगार बना दिया।




No comments