Header Ads

test

जांगिड़ बालिका छात्रावास संस्थान केकड़ी में नई कार्यकारिणी का गठन

केकड़ी-जांगिड़ बालिका छात्रावास संस्थान केकड़ी की बैठक  बद्रीलाल मुंगानिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें संस्थान की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।


इस बैठक में संरक्षक के रूप में रामकरण खंडेलवाल, अध्यक्ष पद पर दुर्गालाल जांगिड़ (आमेरियां), उपाध्यक्ष पद पर पुरुषोत्तम ककडावा, सचिव पद पर रामलाल जांगिड़ (हींगतडा), सहसचिव पद पर महावीर प्रसाद जांगिड़ (कींजा), कोषाध्यक्ष के रूप में ओमप्रकाश हर्षवाल, और सहकोषाध्यक्ष के रूप में ओमप्रकाश जांगिड़ (आमली) को चुना गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष दुर्गालाल जांगिड़ (आमेरियां) ने एकजुटता के साथ काम करने और छात्रावास के कार्यों को तेजी से पूरा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने सभी सदस्यों से संगठित होकर कार्य करने का आग्रह किया ताकि छात्रावास के विकास को बढ़ावा दिया जा सके। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रामराज खंडेलवाल, मन्ना लाल रुवाल, बद्रीलाल मुंगानिया, शंकर लाल खंडेलवाल, दुर्गालाल ककड़ावा, शिवजीराम आमेरिया सहित संस्थान के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। 

No comments