Header Ads

test

मुख्यमंत्री और अमित शाह की मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच 15 सितंबर को हुई मुलाकात ने राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। राजनीतिक गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं, जिससे प्रदेश की राजनीति में नए समीकरण बनने के कयास लगाए जा रहे हैं। क्या इस मुलाकात के बाद राज्य में सत्ता संतुलन में कोई बदलाव आएगा? क्या मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी हो रही है?


कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा द्वारा गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह मैडम को सौंपे गए 10 सूत्री ज्ञापन और उस पर कार्रवाई की मांग पर भी चर्चा होने की खबरें आई हैं। मुख्यमंत्री शर्मा की यह मुलाकात केंद्रीय स्तर पर समर्थन जुटाने और राज्य की राजनीति में स्थिरता लाने के प्रयास के रूप में देखी जा रही है। विदेश यात्रा से लौटने के बाद अमित शाह से यह मुलाकात, आगामी चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री की राजनीतिक स्थिति को और मजबूती प्रदान करने का संकेत माना जा रहा है। इस बैठक में आगामी चुनावी रणनीतियों और राज्य के राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा होने की संभावना है। इसके साथ ही, मंत्रिमंडल में नए चेहरों के शामिल होने की कवायद भी शुरू हो सकती है। मुलाकात के बाद राज्य की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।

No comments