आगामी त्यौहारों को लेकर केकड़ी शहर थाना में सीएलजी बैठक आयोजित
केकड़ी, 15 सितंबर: रविवार को केकड़ी शहर थाना परिसर में आगामी त्योहारों, बारहवफात और अनंत चतुर्दशी के मद्देनजर सीएलजी सामुदायिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, थानाधिकारी धोलाराम और उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी ने की। बैठक में सीएलजी सदस्यों और शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहारों को शांति, सद्भावना और भाईचारे के माहौल में मनाने के लिए तैयारियों की समीक्षा करना था। पुलिस प्रशासन ने सभी उपस्थित सदस्यों को आश्वस्त किया कि त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सीएलजी सदस्यों ने जुलूस के दौरान यातायात प्रबंधन और सफाई की व्यवस्था के बारे में सुझाव दिए। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी को आश्वस्त किया और सहयोग का वादा किया।
बैठक में पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने कहा अपराध की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सीएलजी सदस्यों का योगदान महत्वपूर्ण है। आमजन को भी सामाजिक सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करना चाहिए। इस बैठक में सीएलजी सदस्य चांदमल जैन, रामगोपाल सैनी, विनय पांड्या, हीराचंद खूंटेटा, राजेंद्र चौधरी, अनिल राठी, महेश बोयत सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने सुझाव रखे और त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।



Post a Comment