अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने किया पदभार ग्रहण
केकड़ी, 15 सितंबर: केकड़ी में शनिवार को नए अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर चंद्रशेखर भंडारी ने पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व भंडारी सांचौर में अतिरिक्त जिला कलक्टर के रूप में कार्यरत थे, जहां उनके प्रशासनिक कार्यों की सराहना की गई थी। पदभार ग्रहण के अवसर पर नगर के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने माला पहनाकर और गुलदस्ते भेंट कर भंडारी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में जिले की उन्नति और विकास के लिए समर्पण के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया।

Post a Comment