केकड़ी में सड़क दुर्घटना: फाइनेंस कर्मचारी आसाराम गुर्जर की मौत
केकड़ी, 17 सितंबर: केकड़ी के अजगरी क्षेत्र में सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक आसाराम गुर्जर की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार, आसाराम गुर्जर फाइनेंस कंपनी में काम करता था और हादसे के वक्त अपनी बाइक से सफर कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना गंभीर था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आसाराम की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को सरवाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
सरवाड़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दुखद घटना से आसाराम गुर्जर के परिवार और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है।


Post a Comment