फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन पर पक्षपात के आरोप, खिलाड़ियों ने न्याय के लिए जिला कलेक्टर से लगाई गुहार
केकड़ी, 17 सितंबर: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बघेरा में 8 से 12 सितंबर तक आयोजित (17 से 19 वर्षीय) छात्रवर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में निर्णायकों पर चहेतों का चयन करने के आरोपों ने खेल जगत में हलचल पैदा कर दी है। टोडारायसिंह विद्यालय के खिलाड़ियों ने चयन समिति पर मिलीभगत कर खेल प्रतिभाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। खिलाड़ियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
छात्रों का कहना है कि जिन खिलाड़ियों ने मैच तक नहीं खेले, उनका चयन किया गया, जबकि योग्य खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया गया। जब बघेरा के शारीरिक शिक्षकों से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने छात्रों को निराशाजनक उत्तर देते हुए मामले को नजरअंदाज कर दिया।
नेशनल क्राइम कंट्रोल स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी परस राम वैष्णव ने भी जिला कलेक्टर से हस्तक्षेप कर खेल प्रतिभाओं को न्याय दिलवाने की मांग की है।

Post a Comment