Header Ads

test

संतोष नगर से शुरू हुआ स्वच्छता अभियान, नगर परिषद ने की सफाई की अपील

केकड़ी, 17 सितंबर 2024: राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद केकड़ी ने आज ’’स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ का शुभारंभ किया। यह अभियान संतोष नगर, अजमेर रोड से शुरू किया गया, जहां जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और आमजन को शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की शपथ दिलाई और सभी से सहयोग की अपील की।


स्वच्छता पखवाड़े के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शहरभर में सफाई से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने सफाई कर्मचारियों और उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे स्थानीय निवासियों को भी इस मुहिम में शामिल करें, ताकि शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि हर घर से निकलने वाला गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कचरा वैन में डाला जाए। इस दौरान संतोष नगर पर श्रमदान भी किया गया, और अगले 15 दिनों तक शहर के सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।


नगर परिषद के आयुक्त बंटी राजपूत ने वार्डवासियों को निर्देशित किया कि वे सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की लापरवाही न हो।


 

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी, सभापति कमलेश कुमार साहू, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र चौधरी, पार्षद कैलाश चंद जाट और नगर परिषद के अन्य अधिकारी जैसे रामगोपाल डांगा, घासी लाल गुर्जर, विमल कुमार दाधीच, किशनलाल गुर्जर, रोहित शर्मा और सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। 

No comments