Header Ads

test

जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में देवलियाकलां व चांपानेरी की टीम फाइनल में पहुंची

केकड़ी। श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल के तत्वावधान में यहां राजकीय महाविद्यालय के मैदान पर चल रही 14 वर्ष आयुवर्ग के छात्रों की 68वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन आयोजित सेमीफाइनल मैचों में चांपानेरी व देवलियाकलां की टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंच गई है।


क्रीड़ा प्रतियोगिता के संयोजक एस एन खंडेलवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन आयोजित प्रथम सेमीफाइनल मैच राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, दौलतपुरा व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांपानेरी के बीच हुआ जिसमें चांपानेरी की टीम विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कराटी व पहल पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय, देवलियाकलां के बीच हुआ, जिसमें पहल पब्लिक स्कूल देवलियाकलां विजेता रही। इस प्रकार पहल पब्लिक स्कूल, देवलियाकलां व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चांपानेरी की टीमें फाइनल में पहुंच गई, जिनके बीच बुधवार को मुकाबला होगा।खेल प्रभारी कैलाशचंद शर्मा, तकनीकी सलाहकार कृष्ण गोपाल मीणा और शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण गुर्जर ने विजेता टीमों को बधाई दी।

No comments