Header Ads

test

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा अभियान” का उद्धघाटन एवं प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी,केकड़ी में आज स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा अभियान” का उद्धघाटन किया गया। इस वर्ष ‘स्वच्छता ही सेवा कैंपेन’ 16 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2024 तक चलेगा जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।


नोडल अधिकारी, स्वच्छता कैंपेन डॉ निर्मला शर्मा ने सम्बोधित करते हुए भारत सरकार की इस अनोखी पहल से सबको अवगत करवाया एवं इसके अंतर्गत यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी,केकड़ी की अग्रिम कार्यक्रमों का ब्योरा दिया.डॉ शर्मा ने वहाँ उपस्थित सभी अधिकारी,  चिकित्सालय कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता प्रतिज्ञा दिलवाई।स्वच्छता कैंपेन की  समन्वयक डॉ डेज़ी भारद्वाज ने  कार्यक्रम की  रूप-रेखा रखी एवं क्लीनिंनेस टारगेट यूनिट के बारे में जानकारी साझा करी। सह समन्वयक, डॉ स्वाति शर्मा ने संगीतमयी प्रस्तुति के द्वारा इस मिशन की उपयोगिता एवं महत्व को दर्शाया।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सा अधीक्षक, डॉ पुनीत आर शाह ने इस पहल की सरहाना की एवं सभी को इस कार्यक्रम में आगे बढ़कर भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।


No comments