एम एल डी में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का उद्धघाटन समारोह
श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी के संयोजन में 68वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी 14 वर्षीय छात्र-छात्रा प्रतियोगिता 2024 दिनांक 17 सितंबर 2024 से 23 सितंबर 2024 तक होंगी l प्रतियोगिता का उद्घाटन 17 सितंबर 2024 मंगलवार प्रातः 11:00 बजे श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय केकड़ी में आयोजित होगा। प्रतियोगिता कार्यालय संयोजक अरविंद अग्रवाल और सत्यनारायण सोनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में संपूर्ण राजस्थान के 50 जिलों से टीमे भाग ले रही हैं जिसमें इंडियन 20 व 30 मीटर ,रिकवर एवं कंपाउंड राउंड में 50 मीटर तीरंदाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
प्रतियोगिता में कुल 1000 खिलाड़ी भाग लेंगे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. संजय पाराशर अध्यक्ष महर्षि अरविंद ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स जयपुर, विशिष्ट अतिथि गोविंद नारायण शर्मा संरक्षक प्रतियोगिता एवं जिला शिक्षा अधिकारी(मा.शि.)जिला केकड़ी, भंवर नरेंद्र सिंह खंगारोत उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक) शिक्षा (मा. शि.) कार्यालय संयुक्त शिक्षा निदेशक (स्कूल शिक्षा) अजमेर वृत्त - अजमेर, सुभाष चंद भाल खंड संघसंचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विष्णु शर्मा सचिव प्रतियोगिता एवं सीबीईओ ब्लॉक केकड़ी,चंद्रप्रकाश दुबे सचिव श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान केकड़ी, नरेंद्र कुमार पारीक संयोजक एवं प्रधानाचार्य एम एल डी उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी आदि गणमान्य अतिथि समारोह में उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment